Indian Pond Heron ...
...और देखते ही देखते मछली मुँह के भीतर।
बगुला,कोकड़ा और भी कई नाम होंगे इस पक्षी के। पानी वाली जगह के इर्द-गिर्द इनके ठिकाने होते हैं। बड़ी सहजता और चालाकी से ये मछलियों,घोंघा को अपना आहार बनाते हैं। इस तस्वीर के लिए मैंने भी इन्तजार किया। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब की पूरी परिक्रमा की तब कहीं जाकर अंत में सब्र के परिणाम स्वरुप ये तस्वीर मिली। मछली पकड़ने से लेकर उसे पूरा खा जाने तक का नज़ारा मैंने अपनी और कैमरे की नज़र से देखा। इस पोस्ट में सिर्फ वो तस्वीरें जिसमे कोकड़ा मछली की आँख भेदकर अपने आहार की पूर्ति कर रहा है। दूसरी पोस्ट में उस आहार को बड़ी ही चतुराई से निगल लिए जाने का दृश्य।
...और देखते ही देखते मछली मुँह के भीतर।
No comments:
Post a Comment