Saturday, January 31, 2015

गिधवा [ एक गाँव पक्षियों का ]

"गिधवा"... पक्षियों का एक गाँव। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले का हिस्सा है। गाँव तक पहुँचने के कई रास्ते हैं। मसलन बिलासपुर-रायपुर मुख्यमार्ग से जाने वाले चंद्रखुरी से ग्राम मारो होकर गिधवा पहुँच सकते हैं। बिलासपुर से मुंगेली होकर भी पक्षियों के इस गाँव तक पहुंचा जा सकता है  ! इस गाँव में तालाब और दो बड़े जलाशय हैं। प्रवासी-अप्रवासी पक्षियों की हजारों की तादात एक और भी हकीकत बयां करती है। गाँव के लोग पक्षियों से खासा स्नेह रखते है लिहाजा पक्षियों का शिकार करने वालों का रुख इस ओर नही होता। गाँव के जिस जलाशय में पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के अलावा दुर्लभ पक्षी विचरण कर रहें हैं वो गर्मी में करीब-करीब सूख जाता है जिसके चलते पक्षियों को कहीं और का रुख करना पड़ता है। 
                    पिछले कुछ समय से 'गिधवा' सुर्ख़ियों में है ! पक्षियों की तादात और प्रकार को देखते हुए शासन ने इसे 'बर्ड सेंचुरी' बनाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा है। पूरे इलाके की अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए ही शायद सरकार ने प्रस्ताव बनाया है। 










No comments:

Post a Comment