Wednesday, February 18, 2015
Indian giant flying squirrel [उड़न गिलहरी]
उड़न गिलहरी, (Flying squirrel) जो कि वैज्ञानिक भाषा में (Pteromyini) या (Petauristini) कहलाये जाते हैं ! कुतरने वाले जीव के परिवार के जंतु हैं जिनकी विश्व भर में ४४ जातियाँ हैं जिनमें १२ जातियाँ भारत में पाई जाती हैं।वनों में तो इनका जीवनकाल लगभग ६ वर्ष का होता है।परभक्षियों की वजह से शावकों की मृत्यु दर काफ़ी ऊँची होती है। प्राय: यह प्राणी निशाचर होता है।इस प्राणी के आगे और पीछे के पैरों के बीच खाल की एक झिल्ली होती है। यह एक पेड़ से दूसरे पेड़ में जाने के लिए अपने पैर फैलाकर कूद जाते हैं और उड़ने वाले पशु-पक्षियों की तरह दूर तक चले जाते हैं, लेकिन यह अपने पैर फैलाकर ग्लाइड करते हैं, उड़ते नहीं हैं।
भारत में उड़न गिलहरी की १२ जातियाँ पाई जाती हैं जो इस प्रकार हैं
कशमीरी उड़न गिलहरी Kashmir flying squirrel (Eoglaucomys fimbriatus)
रंगबिरंगी उड़न गिलहरी Particolored flying squirrel (Hylopetes alboniger)
ट्रैवैन्कोर उड़न गिलहरी Travancore flying squirrel (Petinomys fuscocapillus)
बालदार पैरों वाली उड़न गिलहरी Hairy-footed flying squirrel (Belomys pearsonii)
नमदाफा उड़न गिलहरी Namdapha flying squirrel (Biswamoyopterus biswasi)
चित्तीदार विशाल उड़न गिलहरी Spotted giant flying squirrel (Petaurista elegans)
हॉजसन की विशाल उड़न गिलहरी Hodgson's giant flying squirrel (Petaurista magnificus)
भूटानी विशाल उड़न गिलहरी Bhutan giant flying squirrel (Petaurista nobilis)
भारतीय विशाल उड़न गिलहरी Indian giant flying squirrel (Petaurista philippensis)
लाल विशाल उड़न गिलहरी Red giant flying squirrel (Petaurista petaurista)
उपरोक्त १० जातियों के अलावा हाल ही में भारत में दो और जातियाँ पाई गई हैं जो इस प्रकार हैं:-
मेनचुका विशाल उड़न गिलहरी (Mechuka giant flying squirrel) (Petaurista mechukaensis)
वैज्ञानिक वर्गीकरणजगत:जंतु
संघ:रज्जुकी
वर्ग:स्तनपायी
गण:रोडॅन्टिया
कुल:स्क्यूरिडी
उपकुल:स्क्यूरिनी
ट्राइब:टॅरोमायइनि
------------------------------------------
प्रजाति
ऍअरटिस
ऍअरोमिस
बॅलोमिस
बिस्वमोयॉप्टॅरस
इओग्लॉकोमिस
युपटौरस
ग्लॉकोमिस
हायलॉपटिस
निओपटिस
इओमिस
पॅटौरिलस
पॅटौरिस्टा
पॅटिनोमिस
टॅरोमिस
टॅरोमिसकस
ट्रोगॉप्टॅरस
[मेरे द्वारा दी गई जानकारी विकिपीडिया पर भी उपलब्ध है ] तस्वीरें /लमनी [छत्तीसगढ़] वन परिक्षेत्र से
Subscribe to:
Posts (Atom)